प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई युवती के अपहरण की एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर-प्रतिनिधि) सरकार एक तरफ मिशन शक्ति चलाकर महिलाओं को जागरूक करने में लगी है| लेकिन उनकी पुलिस खुद कितनी जागरुक है यह सामने आ गया| ताजा मामला तब सामने आया जब बीते दिनों से गायब युवती के परिजनों की पुलिस से शिकायत कर-कर के हिम्मत जबाब दे गयी तो युवती के परिजनों नें डीजीपी और प्रमुख  सचिव गृह के व्हाट्स एप्प पर शिकायत भेज दी| जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया| तत्काल पुलिस हरकत में आयी और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी|
दरअसल पूरा मामला जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर के एक गाँव का है| गाँव फर्रुखाबाद की सीमा से लगा होनें के चलते थाना राजेपुर क्षेत्र के सलेमपुर का बाजार नजदीक पड़ता है| पीड़िता के पिता नें डीजीपी गृह व डीजीपी को व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत लिखकर भेजी| जिसमे युवती के पिता नें कहा कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री बीते 9 अक्टूबर को राजेपुर के सलेमपुर में बाजार करने के लिए गयी थी| उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया| जिसकी सूचना जनपद हरदोई में दी| लेकिन हरदोई पुलिस नें घटना फर्रुखाबाद की बताकर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया| जिसके बाद बीते लगभग 10 दिन से लगातर राजेपुर पुलिस के सम्पर्क में है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| यह शिकायत डीजीपी और प्रमुख  सचिव गृह से जिला प्रशासन से प्राप्त हुई| जिससे हड़कंप मच गया|
जिसके बाद राजेपुर पुलिस नें तत्काल अज्ञात के खिलाफ पिता की तहरीर दी जिसमे कहा कि बीते 10 को थाना राजेपुर में बेटी गुमशुदगी दर्ज करायी थी| तहरीर में कहा कि उन्हें आज पता चला कि पुत्री को एक अज्ञात व्यक्ति शादी करने के इरादे से ले गया है| पुलिस नें एक अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 366 (विवाह के लिए अपहरण) करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया|
गायब युवती के चाचा से जेएनआई नें बात की तो उन्होंने बताया कि जब पुलिस कई दिनों तक टरकाती रही जिसके बाद व्हाट्स एप्प पर शिकायत की गयी| तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया| जाँच दारोगा डोरी लाल को दी गयी है| हल्का इंचार्ज रमाशंकर पांचाल नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है|