फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों हुई चार चोरी की घटनाओ का पुलिस नें खुलासा करते हुए दो आरोपियों को नकदी व जेबरात सहित गिरफ्तार किया है| पुलिस को आरोपियों नें बताया कि जेल से उन्होंने चोरी की योजना बनाकर उसके बाद बाहर आने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया|
दरअसल बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित चार घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देंने वाले आरोपी रवि पुत्र राजेश वाल्मीकि निवासी नगला मसेनी, दीपक वाथम पुत्र राम किशन निवासी कुटरा फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से पुलिस नें 26500 रूपये, चार सफेद धातु के सिक्के, चार पीली धातु के लेडीज अंगूठी, 1 चेन पीली धातु, 1 कमर पेटी सफेद धातु, चार कान केटाप्स पीली धातु, 6 पायल सफेद धातु, 3 एलईडी 32 इंच, 2 तमंचा 315 बोर और 4 कारतूस 315 बोर बरामद किये|
आरोपियों नें पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात जेल में हुई थी| आरोपी दीपक वाथम ने बताया कि बीते 3 अगस्त को वह जेल से रिहा हुआ है| जिसके बाद उसने आवास विकास में कमरा किराये पर लिया| आरोपियों नें बताया कि वह दिन में मकानों की रेकी करते थे और रात को ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते थे|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के है| दीपक वाथम पूर्व में कोतवाली फतेहगढ़ से चार बार जेल जा चुका है| जबकि आरोपी रवि जीआरपी फर्रुखाबाद के द्वारा जेल पूर्व में भेजा गया था| सीओ मन्नी लाल गौड़, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि रहे|