फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया के 53वें निर्वाण दिवस के अवसर सपाईयों नें उनके विचारों को अपने चित में उतारने का चिंतन किया| इसके साथ ही उनके 53वें निर्वाण दिवस के अवसर श्रद्धांजलि अर्पित की|
शहर के आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्षता करते हुए सपा नेता महेन्द्र कटियार ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारें लगातार जनविरोधी, किसान विरोधी, छात्र, नौजवान विरोधी निर्णय देश और प्रदेश की जनता के ऊपर थोपने का कार्य कर रही है। देश की संपन्नता किसान की संपन्नता पर ही निर्भर करती है।
पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव नें कहा कि आज देश और प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, व्यापारी, छात्र युवाओं को फिरकापरस्त, मौकापरस्त स्वार्थी ताकतों से बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। डॉ राम मनोहर लोहिया ने अपने पूरे जीवन काल में इन्हीं गरीब, मजदूरों, मजलूमों की लड़ाई लड़ी। पूर्व जिला महासचिव समीर यादव, यूनुस अंसारी, पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव, राजन यादव, राघव दत्त मिश्रा, चंद्रेश राजपूत, डॉ० हरिओम यादव आदि रहे|जयंती पर याद किए गए लोकनायक
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में बीते रविवार को समाजवादी विचारक एवं चिंतक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान जेपी के विचारों और सिद्धांतों पर चर्चा कर उनके अनुसरण का संकल्प लिया गया। पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव नें कहा कि जयप्रकाश बचपन से ही दयालु प्रवृत्ति के थे। जयप्रकाश नारायण ने कहा था कि सत्ता के लिए दलीय होड से मुक्त होकर राजनीति का चरित्र नैतिक हो जाता है। तब वह राजनीति न रहकर लोकनीति बन जाती है। इसके साथ ही सपाईयों नें उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये| रजत क्रन्तिकारी, रंजीत चक और अन्य सपा नेता रहे|