फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) जिले भर में कोरोना का कहर तेज है| जिले में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें धारा 144 लगा दी है| इसके बाद भी इस विद्यालय में कोरोना का कानून नही चल रहा वाकायदा क्लास लगने की फोटो कैमरे में कैद हुई तो प्रबन्धक इसका कोई जबाब नही दे सके| फिलहाल कालेज संचालकों का यह कृत्य सरकार और जिला प्रशासन के आदेश की मखौल है|
दरअसल यह चौकानें वाली तस्वीर विकासखण्ड नवाबगंज क्षेत्र के बिराहिमपुर के एसडीआर शिक्षण संस्थान इंटर कालेज नगला पाल विराहिमपुर की है| जहाँ प्रबन्धक नौनिहालों की जान को खतरे में तो डाल ही रहे है साथ ही कोरोना के कानून की खुली धज्जियाँ उड़ा रहें है|
जो फोटो कैमरे में कैद हुई वह यह बताने के लिए काफी है कि कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन नही किया गया| ना ही सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही शिक्षक मास्क लगाये और ना ही छात्र| सामजिक दूरी भी कितनी वह तस्वीर साफ़ बता रही है| जब प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, संरक्षक अनिल कुमार से इंटर कालेज खोलने व बच्चो को पढानें के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो वह जबाब नही दे सके|
जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श कुमार त्रिपाठी नें जेएनआई को बताया कि मामले की जाँच कराकर विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| अभी कालेज खोलकर क्लास लगाने का आदेश ही नही आया है| यदि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को तोड़ा गया है तो वह भी कार्यवाही के दायरे में आयेगा|