कृषि बिल के विरोध में भड़के किसान, हाई-वे किया जाम

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ आज  (शुक्रवार) को तमाम विपक्षी पार्टियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के बंद का असर देखने को मिल रहा है। संसद के दोनों सदनों से कृषि बिल पास हो चुके हैं। अब तो बस राष्ट्रपति के दस्तखत का इंतजार है, लेकिन विरोध कम होता नहीं दिख रहा है। हाई-वे जाम कर किसान यूनियन और कांग्रेस नें सरकार को खरी-खरी सुनायी|
कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे ज्योता रोड चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष कानपुर मंडल प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में किसान सड़क पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गये| जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा नें भी जाम का समर्थन कर दिया| किसान यूनियन के साथ पंजा मिलते ही सरकार के खिलाफ गुस्सा जमकर फूटा|
भाकियू और कांग्रेस नें कहा कि सरकार द्वारा लाये गये तीनों किसान विरोधी अध्यादेश विलों को वापस लिया जाए| किसान सम्मान निधि का लाभ पहली किस्त की तरह सभी किसानों को दिया जाए| किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रूपये से बढ़ाकर 24 हजार किया जाये|
चक्काजाम की खबर पर तहसीलदार राजू कुमार और प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पंहुचे और भाकियू नें तहसीलदार को ज्ञापन देकर जाम खोल दिया| इस दौरान रामसेवक, बाबू सिंह, अमर सिंह, सत्यराम राजपूत, बाबूराम यादव आदि रहे|