डीएम को कार्यालय से गायब मिले एआरटीओ सहित पांच कर्मी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें एआरटीओ सहित पांच कर्मी गायब मिले| डीएम नें गायब सभी को स्पष्टीकरण एवं नियामानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है|
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय नेकपुर कला बेबर रोड पंहुचे डीएम नें कहा कि जनसुनवाई समय 11 बजे से  दोपहर 1 बजे तक एआरटीओ कार्यालय नही छोड़े| जनसुनवाई के पश्चात चेकिंग कार्य करें|  कर्मचारी पत्रावलियों को अद्याविधिक कराने के उन्होंने निर्देश जारी किये| आरआई द्वारा बताया गया कि तीन स्लॉट में होता है लर्निंग टेस्ट, टेस्ट में पास होने पर ही लर्निग लाइसेंस जारी होता है।
उन्हें निरीक्षण में एआरटीओ एवं पंकज कुमार गुप्ता लेखाकार,राजेन्द्र कुमार प्र० स​हायक, भीम नारायण आर्य, क० सहायक,अभिषेक द्विवेदी क० सहायक अनुपस्थित मिले| जिनसे उन्होंने स्पष्टीकरण तलब कर नियामानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये|