सहारनपुर में पत्रकार त्यागी पर हमले का कलमकारों नें किया विरोध

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले पंहुचे कलमकारों ने सहारनपुर में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौपा| इसके साथ ही पत्रकारों नें सरकार को भी चेताया| पत्रकारों ने कहा की सत्तापक्ष के लोगों के द्वारा जो हमला किया गया वह निंदनीय है|
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भेट कर उन्हें राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा|
जिसमे कहा गया कि सहारनपुर में न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार को 14 सितंबर को सत्ता पक्ष के लोगों ने हमला किया गया जिससे उनके काफी गंभीर चोटें आई हैं|  इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन सहारनपुर की घटना के संबंध में  मांग करते हुए कहा कि पत्रकार देवेश त्यागी के साथ मारपीट के मामले मे सत्ता पक्ष के लोग शामिल हैं, ऐसे में उनके व उनके परिवार की सुरक्षा की उचित व्यवस्था कराई जाए, देवेश त्यागी द्वारा दी गई तहरीर में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला में रिपोर्ट दर्ज कराई है| सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर उनको जेल के पीछे भेजा जाए|
इस दौरान अध्यक्ष संदीप कटियार, महामंत्री अनिल प्रजापति, जापान बाजपेई, संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी, जितेंद्र दुबे, रमन मिश्रा, आलोक दुबे, अभय प्रताप सिंह, बंटी कटियार ,विनय यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला, सचिन कटियार सहित कई पत्रकार भाई मौजूद रहे