चचेरी बहन ने प्रेमी व दोस्त के साथ मिलकर किया साथ अभि का अपहरण

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस को मासूम अभि के अपहरण में बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने मासूम अभि को बरामद कर आरोपी चचेरी बहन, उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया| अभि को गोद में पाकर परिजनों की आँखों में आंसू आ गये|
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ के नगला नैन निवासी पूर्व सैनिक चरन सिंह का चार वर्षीय पुत्र अभि का अपहरण बीती आधी रात को हो गया था| लेकिन पुलिस नें सक्रियता दिखाते हुए अभि को एटा से बरामद कर लिया| दरअसल चरन सिंह का एक मोबाइल भी गायब था| पुलिस ने उसके सर्विलांस की मदद से अभि की चचेरी बहन नीतू पुत्री रघुवीर निवासी धुमरी जैथरा एटा को चरन सिंह के घर से उठा लिया था| सीसीटीवी से मिले अहम सुराग और मोबाइल की लोकेशन आने के बाद पुलिस नें नीतू से पूंछतांछ की| जिस पर नीतू टूट गयी और उसने जो पुलिस से कहा उससे सभी सकते में आ गये|
नीतू नें पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी सार्थक उर्फ रामू यादव पुत्र वीरपाल सिंह निवासी सरमनपुर बागवाला एटा व उसके दोस्त जय किशन उर्फ जानू पुत्र उमर सैन निवासी कोडरा फिरोजाबाद की मदद से जब अभि के घर में सब सो गये तो अभि को उठाकर सार्थक और उसके दोस्त जानू के हबाले कर दिया| जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम के साथ उप निरीक्षक सीमा पटेल, स्वेता पवार नीतू को लेकर एटा सार्थक एक पास पंहुची और अभि को बरामद कर लिया|
दवा लेनें के बहाने अभि के घर रुकी थी शातिर नीतू
दरअसल नीतू नें सार्थक के साथ प्रेम विवाह किया था| जिसका अभि के पिता चरन सिंह विरोध करते थे| इसका बदला लेनें के लिए नीतू नें बीते दिन अभि के घर अपने पति सार्थक एक साथ पंहुची और दवा लेनें के लिए रुकने की बात कही और योजनानुसार सार्थक को वापस भेज दिया| बीती रात नीतू का पति सार्थक अपने साथी जय किसान के साथ वापस आया और अभि का अपहरण कर लिया|
गुरुवार शाम को फिरौती मांगने की थी योजना
सामाजिक व्यवस्था को कलंकित कर नीतू नें पहले की मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर सार्थक से प्रेम विवाह कर लिया था| उसके बाद जब इतने से भी उसका पेट नही भरा तो उसके शातिर दिमांग नें अपने ही भाई अभि के अपहरण की योजना बना डाली| पुलिस यदि उन्हें गिरफ्तार नही करती तो गुरुवार शाम को आरोपी सार्थक फिरौती की मांग करने वाला था|
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल आदि को बधाई दी| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ राजवीर सिंह, कर्नलगंज चौकी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह आदि रहे|