फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार भेट किया गया| उन्होंने गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देनें पर बल दिया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें फतेहगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्र रमपुरा में वृक्षारोपण किया। डीएम नें गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण के साथ ही उनके स्वास्थ्य व नवजात की विशेष देखभाल पर बल दिया| डीएम नें कहा कि कुपोषित बच्चो को पुष्टाहार देकर कुपोषण मुक्त बनाए तथा गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाए। यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चे की मां को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिए जाए। उससे जुडे सभी खानपान व टीकाकरण का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जियां अधिक मात्रा में खाने के लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से प्रेरित करे, जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके। डीपीओ भारत प्रसाद आदि रहे|