लोहिया अस्पताल में डीएम को गायब मिले दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह  नें  डा0 राममनोहर लोहिया अस्ताल,पुरूष का किया औचक निरीक्षण। जिसमे कुल दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| जिन पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं|
सोमवार को डीएम नें लोहिया अस्पताल के पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया|  उन्होंने जनरल वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य व उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। वार्डों में भर्ती  मरीज हर्ष मिश्रा, रूबी कुमार, विनोद शर्मा नें बताया कि उपचार सही चल रहा है, पहले से बेहतर स्वास्थ्य है|  निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीज एवं उनके साथ आए व्यक्तियों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया|  डीएम को बताया गया कि एनआरसी में कोई मरीज नही है। डीएम नें कार्यक्रम अधिकारी को कुपोषित बच्चों को एनआरसी वार्ड में भर्ती कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र भी बंद मिला। जिस पर उन्होंने सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्हें डा0 शिवाषीश व विजय सिंह काउन्सलर, नरेन्द्र मिश्रा एलटी, नावेद रहमानी, रोहत त्रिवेदी, शिवा चौहान स्टाफ नर्स, सुमित कुमार, जितेन्द्र सिंह एलटी, अमृता एलटी, प्रतिभा देवी स्टाफ नर्स, शाहिना बानो स्टाफनर्स, इंद्रेश कुमार, अर्चना स्टाफनर्स, जितेन्द्र कुमार, संतराम, अनुज यादव, विवेक कुमार एसएसई, सौरभ कुमार दुबे, क0आप0, रूचिर कुमार आरोग्य मित्र, प्रदीप कुमार स्टाफनर्स, रैना श्रीवास्तव स्टाफनर्स अनुपस्थित मिले । उन्होंने विभागीय कार्यवाही के लिए स्पष्टीकरण देंने के साथ ही विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये| सीएमओ वंदना सिंह, सीएमएस डॉ० एसपी सिंह आदि रहे|