फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शीतगृह में बने अमोनिया गैस ठंडी करने वाले टैंक में मजदूर का शव तैरता मिला| जिसके बाद पुलिस नें मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के पास स्थित कोल्ड स्टोर में रविवार को दोपहर झरने में कुछ बालक नहाने गये थे| उन्होंने झरने के टैंक में एक शव तैरता देखा|
जिसकी सूचना कोल्ड कर्मियों को दी| मौके पर भीड़ लग गयी| आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद फोर्स के साथ मौके पर आ गये| मृतक की पत्नी गंगा देवी नें शव की शिनाख्त अपने पति 60 वर्षीय मेवाराम के रूप में की| गंगा देवी नें बताया कि मेवाराम नहाने के काफी शौकीन थे। घर पर भी घंटों नहाते थे। वह कोल्ड स्टोर में आलू बीनने का काम करते थे। चौकी इंचार्ज नें बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| जाँच की जा रही है|