फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में रविवार को 40 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले| जिससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1515 हो गया है|
रविवार को मिली जानकारी में सांय 4:30 बजे तक शहर कोतवाली के अमेठी जदीद निवासी 43 वर्षीय महिला, नेहरु रोड सेठ गली निवासी 17 वर्षीय युवक, थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी दो पुरुष और दो महिला, मोहम्मदाबाद के मुरान निवासी 2 युवक, नेकपुर चौरासी निवासी 2 महिला व 1 युवक, शहर के मोहल्ला खड़ियाई निवासी एक महिला व एक युवक, मोहल्ला अंडीयाना निवासी 29 वर्षीय महिला, शमसाबाद के खुडनाखार आधा दर्जन लोग संक्रमित निकले है|
थाना शमसाबाद में पुलिस कर्मी सौरभ मलिक, सीएचसी कायमगंज से 38 वर्षीय युवक, कायमगंज रेलवे रोड निवासी 59 वर्षीय पुरुष, गऊटोला निवासी 13 वर्षीय किशोर, भोलेपुर निवासी दो युवक, आवास-विकास निवासी 22 वर्षीय युवक, शहर के मोहल्ला खैराती खां निवासी 20 वर्षीय किशोरी, मोहल्ला ग्राटगंज निवासी 53 वर्षीय अधेड, बढ़पुर विकास नगर निवासी 13 वर्षीय किशोरी और किशोर, मोहल्ला जंगबाज खां निवासी 79 वर्षीय वृद्ध, मोहम्मदाबाद के कृष्ण-बलराम नगर निवासी दो पुरुष और के महिला कोरोना संक्रमित निकले है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि रविवार को 40 केस पॉजिटिव और निकले है| 1515 मरीजों की संख्या हो गयी है| 627 अब तक डिस्चार्ज हो चुके है| 416 सक्रिय मरीज है| 449 होम आईशोलेसन में हैं| कुल दर्जन की अब तक मौत हो चुकी है|