फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली में आयोजित हुई व्यापारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिये गये कि जिला प्रशासन नें लॉक डाउन में 6 दिन की छूट बाजार खोलने को दी है| लेकिन नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा| नियम तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी|
शुक्रवार दोपहर बाद शहर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उन्होंने व्यापारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाजार जरुर खुलेगा लेकिन दुकानों के आगे भीड़ नजर आयी तो खैर नही| उन्होंने कहा कि सभी को मास्क लगाकर सामजिक दूरी का पालन करना बहुत जरुरी है| यदि दुकानदार बिना मास्क के मिला तो पुलिस मुकदमा पंजीकृत करेगी| केबल रविवार को ही लॉक डाउन है|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने कहा पुलिस बाजार का गस्त करेगी| लिहाजा पहले से ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाये| नही तो पुलिस अपना काम करेगी|