फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। सरकारी स्तर पर वितरण के साथ स्थानीय समाजसेवी भी गरीब बाढ़ पीडितों को राहत उपलब्ध कराने में आगे आ रहे हैं। इसी के तहत हेल्पेज फाउंडेशन के बैनर तले बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया|
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें अमृतपुर के बाढ़ प्रभावित ग्राम उदयपुर, जोगराजपुर, सबलपुर, मडैया में राहत सामग्री का वितरण किया| इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें अधिकारीयों के सामने रखने का भरोसा दिया| संगठन के पदाधिकारियों नें कहा कि बाढ़ के कारण जीवन यापन बहुत ही कठिन हो गया है। ऐसे में हस सभी को हमेशा गरीबों के सेवा करने की कोशिश करनी चाहिए। दु:ख की इस घड़ी में ऐसे पीड़ितों को मदद करना बड़ा पुण्य का काम है।
इस दौरान सुमित सक्सेना, आशुतोष तिवारी, शिवम मिश्रा, रामजी द्विवेदी, विजय सिंह, विवेक राजपूत, अवनीश सोमवंशी, अतुल सोमवंशी आदि रहे|