शातिर मजहब की फैक्ट्री में तरासा गया था चर्चित अंशु चौहान की हत्या में प्रयुक्त तमंचा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे अबैध हथियार और उसकी फैक्ट्री सहित एक तस्कर को दबोच लिया है| पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया| आरोपी नें पुलिस को बताया कि उसी की फैक्ट्री से बने तमंचे से चर्चित अंशु चौहान की हत्या की गयी थी|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रामबाबू और थानाध्यक्ष जहानगंज दिनेश गौतम की टीम नें थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला कुईयांबूट निवासी मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह को कोरी खेरा के जंगल से गिरफ्तार किया| पुलिस नें उसके पास से शस्त्र बनानें के उपकरण, 7 तमंचा 315 बोर, 3 तमंचा 312 बोर, 1 अनिर्मित तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस 312 बोर के बरामद किये|
आरोपी नें पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आते ही तमंचों की डिमांड बढ़ गयी है| जिसके चलते एक तमंचा 4000 से 5000 हजार में बिक्री हो जाता है|
बीटेक के छात्र अंशु चौहान के सीने में धसी थी मजहब की फैक्ट्री में बने तमंचे की गोली
आरोपी मजहब नें पुलिस को बताया कि बीते 20 अक्टूबर 2018 को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम निवासी 23 वर्षीय आशुतोष उर्फ़ अंशु पुत्र अवधेश चौहान शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के मुख्य द्वार के निकट स्थित वैशाली होटल पर खाने के दौरान हुए विवाद में अंशु के सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या की गयी थी| उसकी हत्या में प्रयोग हुआ तमंचा मजहब की फैक्ट्री में ही तैयार हुआ था|
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सोहराब आलम आदि रहे|
इसे भी पढ़े- अपडेट:होटल पर खाना खा रहे बीटेक छात्र की गोली मारकर हत्या