फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता आमिर खान द्वारा तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अभिनेता का पुतला फूंक कर विरोध जताते हुए राष्ट्रपति से उनकी भारत की नागरिकता रद करने की मांग की है।
शहर के लाल दरवाजे पर जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में एकत्रित हुए पदाधिकारियों नें आमिर खान का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया| कार्यकर्ताओं को कहना था कि बॉलीवुड अभिनेता ने तुर्की दौरे के दौरान भारत विरोधी रुख रखने वाले वहां के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की है। तुर्की के राष्ट्रपति ने केंद्र सरकार द्वारा देश हित में लिए गए कश्मीर से धारा 370 हटाने और सीएए कानून लागू करने पर पाकिस्तान का साथ किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने अभिनेता को प्यार, दौलत और शोहरत दिया है। अभिनेता को अपने तुर्की प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी।
सचिन शर्मा, भानू प्रताप सिंह, गौरव मौर्य, सुमित श्रीवास्तव, अनमोल कुमार, अनुज श्रीवास्तव, भुवनेश अग्निहोत्री, मधुकर आदि रहे|