नक़ल रोक प्रयास! डीएम ने बदले 4 स्टेटिक मजिस्ट्रेट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कैसे सुधरे व्यवस्था जब कहावत चरितार्थ हो रही हो- “हर शाख पर उल्लू बैठा है, अंजाम गुलिस्ता क्या होगा”| 100 में नब्बे बेईमान फिर कहाँ से लाये मय ईमान| इस वर्ष नक़ल पर अंकुश रखने को जनपद के कर्मठ व् जुझारू जिलाधिकारी रिगजिन सेम्फेल ने नक़ल के लिए कुख्यात हाई स्कूल के बोर्ड परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर 33 केन्द्रों पर जिले के अधिकारिओ की फ़ौज स्टेटिक मजिस्ट्रेट के तौर लगा दी थी| मगर लगभग आधे पेपर होते होते इन बदनाम केन्द्रों पर नक़ल रोकने में कामयाबी शायद इन अधिकारिओ की फ़ौज की ईमानदारी से कर्तव्यो के पालन न कर पाने के कारण नहीं मिल सकी| बुधवार को जिलाधिकारी ने 4 केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बदलने के आदेश कर दिए|

* डी पी एस इका मूसखिरिया में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के तौर पर पहले परिजोजना निदेशक रामकृत राम को लगाया गया था अब उनके स्थान पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई सुमित डंग को लगाया गया है|
*मैकूलाल इका सिरोंज कमालगंज में पिछड़ा वर्ग के राम अनुराग वर्मा को हटा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा को लगाया गया है|
*प्रेम इका रैसेपुर मोहम्दाबाद में मनोरजन कर अधिकारी लल्लूराम को हटा कर जिला आबकारी अधिकारी श्रीनिवास तैनात होंगे|
*गंगापार महात्मा गाँधी इका में अधिशाषी अभियंता समाज कल्याण निगम के स्थान पर जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्रपाल यादव अब केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट का काम देखेंगे|

देर सवेर कॉलेज में पहुचकर ड्यूटी करने वालो के लिए जिलाधिकारी ने सख्ती से आदेश दिया है की ये स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने सामने पेपर की सील खुलवायेंगे| और सील कराने के बाद ही लौटेंगे|