फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह आगामी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बेहद गंभीर नजर आ रहे है| जिसके चलते उन्होंने चेतावनी दी है| की कोरोना काल में सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाए और यदि किसी परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो एनएसए की कार्यवाही की जायेगी|
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम नें कहा कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का हो प्रयोग| बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जायेगा| सभी केन्द्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क बनायी जाए| उन्होंने नगर पालिका के ईओ रविन्द्र कुमार से सभी केन्द्रों को तीन बार सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप को केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये|
परीक्षार्थी साथ लाना ना भूले फोटो युक्त आईडी
जिलाधिकारी नें कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा प्रमाणित फोटो युक्त आईडी अवश्य लायें| इसके साथ ही प्रवेश पत्र की दो प्रतियाँ भी लायें | नही तो परीक्षा कराना सम्भव नही होगा|
लापरवाही मिली तो होगी एनएसए की कार्यवाही
उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था करें| सकारत्मक मंशा से परीक्षा कराएं| यदि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी मिली तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जायेगी|
इन परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार 2100 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है| जिनको राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद और केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में दो पाली मेंपरीक्षा करायी जायेगी|
एडीएम विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, एसडीएम सदर अनिल कुमार, तहसीलदार सदर राजू कुमार आदि रहे|