देश सेवा की शपथ ले 342 रिक्रूट बने पीएससी का बल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 6 महीने के लम्बे समय का कठिन प्रशिक्षण लेकर 342 रिक्रूट देश सेवा की शपथ के साथ पीएसी बल में शामिल हो गये| पासिंग आउट परेड के बाद नए सिपाही अब अपनी बटालियन को रवाना होंगे|अधिकारियों ने समाज और न्याय व्यवस्था में खाकी की अहमियत बताते हुए कैडेट्स को शपथ दिलाई।
गुरुवार को फतेहगढ़ पुलिस लाइन मैदान में 342 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड हुई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया| इसके बाद वाहिनी में मार्च पास्ट हुआ। रिक्रूट के परिजन भी नहीं बुलाए गए। कार्यक्रम में जो लोग मौजूद रहे, वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए गए।
एसपी नें सभी की सलामी ली| इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिला अनुशासन, मेहनत और लगन ही सेवाकाल की कसौटी पर खरे उतरेंगे। भविष्य में परिश्रम व ईमानदारी ही काम आएंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा का भार आपके जिम्मे है। ऐसे में चुनौतियां बहुत हैं। जनसामान्य में पुलिस के प्रति अपेक्षाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आपका हर कृत्य पारदर्शी होना चाहिए और वह दिखना भी चाहिए।
इसके बाद प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जबानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सीओ लाइन्स राजवीर सिंह, सीओ सीटी मन्नी लाल गौड़, सीओ कायमगंज राजवीर गौर, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली आदि रहे| संचालन दीपिका त्रिपाठी नें किया|