रेती से रेती पर पार्थिव पांडेश्वरनाथ बना हुआ अभिषेक

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सावन के सोमवार को गंगा किनारे एकत्रित हुए श्रद्धालुओं नें रेत के पार्थिव पांडेश्वरनाथ शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा अर्चना की| जिसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया|
शहर के पांचाल घाट पर जय भोलेबाबा कमेटी प्रतिदिन एक नये शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा अर्चना करते चले आ रहे है| बीते दिन बाबा अमरनाथ बर्फानी का शिवलिंग बनाकर पूजा हुई थी| सोमवार को कमेटी के सदस्यों नें भगवान पांडेश्वरनाथ शिवलिंग बनाकर उनकी आराधना की | बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा-संगम की रेती से, रेती पर ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव स्त्रोतों एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ महादेव का दुग्ध से महारुद्राभिषेक किया। पार्थिव शिवलिंग के निर्माण के दौरान भक्त लगातार ऊं नम: शिवाय का जाप करते रहे|
कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी नें बताया कि साबन के पहले सोमवार से अंतिम सोमवार तक प्रतिदिन नये पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा की जा रही है| इसके साथ ही प्रतिदिन भंडारे का आरोजन भी होता है|