सीडीओ की ताबड़तोड़ छापेमारी से कर्मचारियों में हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/नवाबगंज प्रतिनिधि) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें मंगलवार को जिल के कई विभागों में ताबड़तोड़ निरीक्षण किये| जिससे कर्मियों में हड़कंप मचा रहा|
मंगलवार को सीडीओ नें सीएचसी कमालगंज का निरीक्षण कर आयुष्मान योजना की जानकारी लेकर परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये| उन्होंने ईओ कमालगंज को सीएचसी में सफाई गैंग से सफाई कराने के लिए निर्देशित किया|
कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में होगा सुंदरीकरण
कमालगंज के बीबीगंज स्थित कस्तूरबा गाँधी विद्यालय का सीडीओ नें निरीक्षण किया| जिसमे उनसे वार्डन रश्मि नें किचन का पार्टीशन कराने की मांग की|  सीडीओ नें निर्देश दिये कि पूरे प्रांगण में ग्राउंड फ्लोर तथा छत इत्यादि का टाइल्लीकरण किया जाये| कक्षों की दीवारों पर रैक बनाकर बच्चियों के लिए सामान रखने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया|
प्राथमिक विद्यालय में टूटी मिली फर्नीचर व्यवस्था
सीडीओ नें कस्तूरबा के निकट ही प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें फर्नीचर खस्ता हाल मिला| उन्होंने कंपोजिट ग्रांट से फर्नीचर खरीदने के निर्देश दिये| विद्यालय की सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिये|
जीआईसी छात्रावास का चौकीदार मिला गायब
सीडीओ ने जीआईसी छात्रावास का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें चौकीदार अनुपस्थित मिला| चौकीदार को मानदेय भी नहीं प्राप्त हो रहा है|
विकास खंड कार्यालय परिसर में बनेगा पार्क
सीडीओ नें विकास खंड नवाबगंज का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने आईजीआरएस एवं अन्य तरह से प्राप्त समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये| उन्होंने परिसर में खड़े यूकेलिप्टस के वृक्षों का मूल्यांकन कराकर परिसर को ओपन जिम के रूप में एवं पार्क के रूप में विकसितकरने के निर्देश दिये| बीआरसी नवाबगंज में चल रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण का भी जायजा लिया|
इसके साथ ही कस्तूरबा गाँधी विद्यालय नवाबगंज का भी निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये|