जिले में टिड्डी दल की फिर दस्तक, किसानों की बढ़ी बेचैनी

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/कमालगंज) शनिवार को टिड्डियों के दल ने खेतों में हमला कर दिया। एक साथ कई गांवों में टिड्डियों के दाखिल होते ही किसानों संग आम-ओ-खास में हड़कंप मच गया। टिन, थाली, ड्रम आदि जिसे जो मिला बजाया और समूह में एकत्र होकर शोर मचाया।
दरअसल शाम को राजेपुर क्षेत्र के गांवों बरुआ, कुबेरपुर,अम्बरपुर के साथ ही गाँधी गाँव के आस-पास के क्षेत्रों में टिड्डी दल ने खेतों में हमला बोल दिया|
इसके साथ ही कमालगंज, जहानगंज क्षेत्र में भी टिड्डी दल नें हमला बोला दिया| खेत में खड़ी मक्का, धान, मूंगफली व बाजरा आदि खड़ा है| जिसको बचाने के लिए ग्रामीण खेतो में दौड़ पड़े| वर्तन बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया गया| किसानों ने टिन, थाली, ड्रम बजाना शुरू किया। पूरे गांवों के लोग समूह में एकत्र हुए और शोर मचाना शुरू किया। भगाने के काफी प्रयास के बाद भी दल जमा रहा| जिले में फिर से टिड्डी दल की दस्तक से किसान परेशान है| इस हमले के बाद आम-ओ-खास सभी की परेशानियां बढ़ गई हैं। फिलहाल अभी खतरा टला नहीं है| बीते 28 जून को टिड्डी दल नें कंपिल से कायमगंज तक हमला किया था| उसके बाद उसे मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भी देखा गया लेकिन कुछ घंटों के बाद टिड्डी दल वापस लौट गया था| लगभग 15 दिनों के बाद फिर टिड्डी दल नें वापसी की है|
जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार से जब जेएनआई नें बात की तो उन्होंने बताया कि टिड्डी दल कटरी से होकर हरदोई क्षेत्र में दाखिल को गया है| हरदोई के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है| अपने जनपद में काफी ऊंचाई पर था| लिहाज यहाँ कोई नुकसान फसल का नुकसान नही हुआ है|