शिविर में 35 महादानियों नें किया रक्तदान

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि )रक्तदान महज दान नहीं है, बल्कि मानवता की सर्वोपरि सेवा है। रक्तदान कर आप जरूरतमंदों की जान बचाते हैं। कोरोना काल में जब हम एकदूसरे से दूर भाग रहे हैं। ऐसे रक्तदान करने वाले सम्मान के पात्र हैं। रक्तदान की अलख जाने के लिए शुक्रवार को भारत विकास परिषद 58वें स्थापना दिवस पर पांचाल शाखा की ओर से ब्लड बैंक लोहिया अस्पताल  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 35 लोगों नें रक्तदान किया|
शिविर का शुभारम्भ प्रांतीय कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल जैन,केके पाठक, अध्यक्ष अतुल रस्तोगी व दीपप्रज्वलन कर किया गया| इसके बाद शिविर में किसी की जान बचाने के उद्देश्य से लोगों ने हिस्सा लिया| जिसमे महिलाओं व युवतियों नें भी रूचि दिखायी| पदाधिकारियों नें कहा कि कोरोना कॉल में रक्त की कमी से जूझ रहे लोहिया ब्लड बैंक को इस मुहिम से संजीवनी मिली है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
सचिव देव कुमार शर्मा, संयोजक अशोक गुप्ता, सहसंयोजक अमरनाथ गुप्ता, पंकज कटियार, शोहित कटियार, गिरीश कुमार’गोपाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे|