वृक्षारोपण महा​भियान में लगाये गये 31 लाख 19 हजार पौधे

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर प्रतिनिधि) जनपद में वृक्षारोपण महा​भियान के तहत आये जिले के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने अशोक का पौधा लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया| इसके साथ ही वन विभाग नें 31 लाख 19 हजार पौधे जिले भर में लगाये जाने का दावा किया है|
नोडल अधिकारी ने अमृतपुर के ग्राम पिथनापुर वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया|  इसके साथ मौके पर लगभग ढाई सैकड़ा पौधे सबलपुर में लगाये गये| प्रभागीय अधिकारी वन विभाग द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण महा​भियान के तहत जनपद को प्राप्त लक्ष्य 2836910 के सापेक्ष जनपद में आज एक साथ सभी विभागों द्वारा 3119216 पौधों से वृक्षारोपण किया गया| नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम सबलपुर में पौधा रोपित कर पंचवटी की स्थापना की गयी| उन्होंने निर्देश दिये कि पि​थनापुर में पौधों को सुरक्षित रखने हेतु फैन्सिंग/ पौधों में पानी लगाने हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये|
नगर प्रतिनिधि: पौधारोंपण के बाद नोडल अधिकारी अमृतपुर व राजेपुर में कार्यक्रम के बाद नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता का काफिला कायमगंज मार्ग पर वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर 5 किलो मीटर के दायरे में लगाये गये पौधों की ग्रीन बेल्ट देखने के लिए पंहुचा| जिसमे अभी तक 3125 पौधे लगाये गये है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, डीएफओ बीके सिंह, एएसपी अजय प्रताप आदि रहे|