चीन का पुतला फूंक रहे युवाओं में दिखा गुस्सा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) चीन की चालबाजी पर पूरा देश गुस्‍से में है। जबानों की शहादत ने लोगों को गम और गुस्‍से में डाल दिया है। सोमवार को सुबह से ही चीन के प्रति लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। जगह-जगह लोगों नें चीन का पुतला फूंक कर नारेबाजी की| इतना ही नहीं, चीनी प्रोडक्‍ट्स को बहिष्‍कार करने की लोगों से अपील भी की गयी|
नगर के पांचाल घाट पराग दूध डेयरी के निकट राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के चीनी हमले में शहीद होनें पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| संगठन नें कहा कि भारतीय सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा| इसके साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक दिया| इसके साथ ही अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जाँच की मांग की| इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह, वैभव सोमवंशी, सौरभ सिंह, रामरहीश कुशवाह व अंकित चौहान आदि रहे|
स्काउटरो एवं रोवर्स ने किया शहीदों को नमन
गलबन घाटी में धोखे से भारतीय सेना के 20 जवानों को शहीद करने वाले चीन के प्रति स्काउट, रोवर ने निंदा की| फतेहगढ़ के शहीद स्मारक जाकर शहीदों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी| स्काउट मास्टर पुष्कर मिश्रा, ध्रुव मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार बाथम, रोवर लीडर योगेश कुमार, रोवर्स घनश्याम दुबे आदि रहे|