व्यापारी से दिन दहाड़े दो लाख की टप्पेबाजी, सीसी टीवी में कैद हुई वारदात

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बैंक से दो लाख की नकदी निकाल कर स्कूटर से जा रहे बीज विक्रेता के साथ दो लख रूपये की नकदी बाइक सबारों नें गायब कर दी| घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस नें पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग़ निवासी सुखराम की घर में ही बीज बिक्री की थोक दुकान है | सुखराम नें शनिवार को ठंडी सड़क की आईडीबीआई बैंक से 2 लाख रूपये निकाले और स्कूटर की डिग्गी में रखकर ठंडी सड़क पर ही गुप्ता पेट्रोल पम्प से स्कूटर खड़ा करके बोतल में पेट्रोल खरीदने लगे| उसी दौरान मौका देखकर एक युवक ने डिग्गी तोड़कर दो लाख रूपये गायब कर दिये| जानकारी होनें पर सुखराम चीखे-चिलाये लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार ह चके |
घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय मौके पर आ गये| उन्होंने पेट्रोल पम्प और बैंकों के सीसीटीवी खंगाले| जिसमे पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गयी |
चौकी इंचार्ज की जमकर फटकार
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय ने आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद की जमकर क्लास लगा दी| उन्होंने कहा की कई बार फोन करने के बाद भी उनका फोन नही उठा| जिस पर चौकी इंचार्ज को खरी-खोटी सुना दी|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जाँच की जा रही हो| जल्द आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे|