भाजपा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर फिर घर-घर को याद दिलायेगी ‘370’

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बुधवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फर्रुखाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष विधायक गण एवं सांसद से वार्ता की| वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया की 20 जून तक चलने वाले परिवार संपर्क अभियान को पूरी तैयारी के साथ जनपद में चलाये जाने के निर्देश दिए गये है|
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने कहा 21 जून योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में योग करेंगे। 23 जून पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रत्येक बूथ पर भाजपा सरकार द्वारा ही धारा 370 हटाए जाने की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। 27 जून को होने वाली क्षेत्रीय वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगे|
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर जिला महामंत्री फतेह चंद राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य एवं समस्त जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा ने स्नातक चुनाव की तैयारी की तेज
पार्टी के जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने सभी मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए कहा स्नातक एवं शिक्षक चुनाव पार्टी के लिए अति महत्वपूर्ण है इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत करेगी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे कार्यकर्ता प्रत्याशी के पक्ष में मत डलवाने के लिए मतदाताओं से संपर्क बैठकों एवं संवाद कार्यक्रमों के जरिए प्रचार प्रसार करें|