पुलिस से शिकायत करने पर गरीब की झोपड़ी फूंकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) गरीब ग्रामीण के घर में घुसने की शिकायत पुलिस से करना मंहगा पड़ गया|जिससे आक्रोशित आरोपी नें उसकी झोपड़ी में आग लगा दी| जिससे उसका सारा सामान जलकर राख हो गया| पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम सिढेचकरपुर निवासी पीड़ित रहीस पुत्र मूल चंद नें थानें में तहरीर दी| जिसमे कहा है कि बीते 8 जून की रात गाँव का ही नन्हे पुत्र रामपाल उनके घर में घुस आया| उसके घुसने पर परिजन जाग गये तो आरोपी भाग गया| जिसकी सूचना थाने में दी| पुलिस को सूचना देनें से खफा नन्हे और उसका भाई महेश उर्फ चीनू बीती रात आये आये और रहीस की झोपड़ी में आग लगाकर चले गये| जिससे उसकी गृहस्थी का सारा सामान भी जल गया| पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 436, 456 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें जेएनआई को बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|