खनन की सूचना पर गये चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मियों को पीटा, दारोगा की पिस्टल छिनने का प्रयास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मेरापुर प्रतिनिधि) खनन कर रहे ग्रामीणों नें चौकी इंचार्ज सहित चार सिपाहियों को पीट दिया| पुलिस नें दो आरोपियों के साथ ही अबैध खनन में लगे ट्रैक्टर को भी दबोच लिया| इसके साथ ही हमलावरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है|
मंगलवार रात को अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल को सूचना मिली की ग्राम रसूलपुर में अबैध खनन हो रहा है| सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज के साथ में सिपाही अंकित कुमार, कृष्ण कुमार व अजय कुमार के साथ मौके पर आ गये| पुलिस को आया देख ग्रामीणों की मदद से महिलाओं नें पुलिस कर्मियों की लाठी-डंडो से पिटाई कर दी| हमलावरों ने चौकी इंचार्ज की पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया|
चौकी इंचार्ज ने सूचना आलाधिकारियों को दी| जिस पर भारी मात्रा में फ़ोर्स मौके पर आ गया| फ़ोर्स के आने पर पुलिस नें दो आरोपियों को एक ट्रैक्टर सहित दबोच लिया| पुलिस नें भी आरोपी ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ की |  सीओ कायमगंज राजवीर सिंह ने मौके पर जाकर पड़ताल की| इसके बाद मारपीट में जख्मी पुलिस कर्मीयों नें सीएचसी में अपना मेडिकल कराया|
थानाध्यक्ष आर के रावत ने जेएनआई को बताया कि खनन करने वालों नें चौकी इंचार्ज सहित चार के साथ मारपीट की है| उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल सभी पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया है|