पत्रकार को प्रताड़ित करने के चक्कर में बीजेपी चेयरमैंन, ईओ और जेई पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा पत्रकार पर दर्ज कराये गये मुकदमें से त्रस्त होकर पत्रकार ने जहरीला पदार्थ खा लिया| उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ से उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| उधर पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस नें चेयरमैंन, ईओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के बजरिया वृन्दावन निवासी मीरा गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि उनके पति प्रदीप गुप्ता एक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता है| बीते कुछ दिन पूर्व उनके पति नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक, ईओ सीमा तोमर और जेई मिथुन के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण में घोटाले का समाचार प्रकाशित कर रहे थे| जिससे चिढ़कर अध्यक्ष, ईओ, जेई व उनके गुर्गे लगातार हरिजन एक्ट के मुकदमें फंसाने की धमकी दे रहे थे| सत्ता पक्ष के दबाब में कोतवाली में एससी/एससी एक्ट केतहत मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया|
मीरा ने तहरीर में कहा है कि शनिवार को सुबह 8 बजे बाइक से दो लोग आये और धमकी दी यदि पालिका के खिलाफ लिखना बंद नही किया तो खुद तो मरोगे ही साथ ही परिवार को भी मरवाओगे|  जिसके बाद पति अवसाद में आ गये| उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया|
उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| सूचना मिलते ही विभिन्य संगठन के सैकड़ो लोग सीएचसी आ गये| भाजपा चेयरमैंन व ईओ सीमा तोमर के खिलाफ जमकर उबाल दिखा| प्रदीप का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सीएचसी से लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर 306, 113 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है|
कायमगंज प्रभारी निरीक्षक डॉ० विनय प्रकाश राय ने जेएनआई को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

 

 

 

 

पत्रकार प्रदीप गुप्ता पर बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक नें एससी/एससी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था| प्रदीप पालिका के काले कारनामों को उजागर करने में लगे थे | पत्रकार पर दबाब बनानें के लिए चेयरमैंन ने मुकदमा दर्ज करा दिया|
मुकदमा दर्ज कराने के बाद सत्ता के रौब के दिखाकर पत्रकार से माफ़ी मांगने का दबाब बनाया जा रहा था| जिसके लिए पत्रकार राजी नही हुए| तंग आकर प्रदीप गुप्ता नें शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया| जिससे उनकी हालत खराब हो गयी| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया| सूचना मिलते ही विभिन्य संगठन के सैकड़ो लोग सीएचसी आ गये|