फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) ‘ईद का दिन है गले अब तो मिल ले जालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है’- जनाब कमर बदायूंनी का यह शेर इस बार की ईद के मुफीद नहीं है। कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग इस बार एक दूसरे से गले नहीं मिलेंगे और न ही हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद देंगे। लोग सोशल मीडिया सहित दूरसंचार के साधनों का इस्तेमाल करेंगे। एक दूसरे के घर जाकर सिवईं व अन्य पकवान का लुत्फ उठाने से भी लोग परहेज करेंगे। जिसके निर्देश भी दिये गये है|
थाना मऊदरवाजा में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने नेतृत्व में किया गया| जिसमे शहर कोतवाली क्षेत्र के भी सम्भ्रांत नागरिक पंहुचे| नगर मजिस्ट्रेट ने कहा की ईद पर साफ-सफाई के साथ ही बिजली पानी की समुचित व्यवस्था हो इसके निर्देश नगर पालिका को दिये गये है|
इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी से कहा कि धारा 144 लागू है| लिहाजा सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें|फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुबारकबाद पेश करें और घरों में ही नमाज अदा करने के साथ ही फोन पर ही ईद मुबारक बोलें|
सीओ सिटी ने कहा कि ईद को लेकर उत्साह तो जरूर है लेकिन लॉकडाउन का पालन करते हुए खुद, परिवार वालों व समाज के लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना है। ईद सादगी से मनानी है। यह कपड़ों का नहीं अपनों का त्यौहार है।
इस दौरान व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, दिलदार हुसैन, पप्पन मियाँ आदि रहे|