अभी तक सीमा सुरक्षा भेदकर कोरोना भरकर टैम्पों आये अब गांजा भरकर ट्रक आने लगे!

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लॉक डाउन में जनपद में कोरोना को जिले की सीमा पर रोंकने का पूरा प्रयास किया गया| पुलिस तैनात ही बनी रही और सीमा की सुरक्षा भेदकर कोरोना टैम्पों में भरकर जिले में प्रवेश कर गया| तभी से जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है| अब यह सोचा गया कि टैम्पों छोटा होता है हो सकता है पुलिस को ना दिखा हो लेकिन ट्रक को शायद बढ़ा होता है तो वह सीमा पर लगे बैरियर को हटाकर किस तरह निकल आया और तब जब उसमे एक करोड़ का गाजा भरा हो| यह सबाल ट्रक अपने साथ ही लेकर आया है|
दरअसल शहर कोतवाली पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने इटावा-बरेली हाई-वे पर गंगा पुल के निकट वन विभाग की चेक पोस्ट के निकट से एक ट्रक पकड़ा| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया की पकड़े गये गांजे की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ है| ट्रक से दो आरोपियों शिशुपाल पुत्र सेवा राम निवासी कालीवाडी बारादरी बरेली व प्रेम सिंह उर्फ़ रामसिंह पुत्र आशाराम निवासी जोगीनबादा बरेली को भी दबोचा|
पकड़ने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, दारोगा राजीव कुमार, मोहम्मद अकरम आदि शामिल थे| सबाल यह है कि जब जिले की सीमा पर बिना अनुमति किसी को प्रवेश की इजाजत नही है तो फिर मैनपुरी जनपद की सीमा से जिले में प्रवेश करते समय लगी सुरक्षा व्यवस्था भेदकर पूरे का पूरा ट्रक एक करोड़ का गांजा लेकर जनपद की दूसरी तरफ की सीमा में पंहुच गया और पुलिस नें उसे देखा तक नही|  यदि कोतवाली पुलिस ना पकडती तो शायद एक करोड़ का गांजा जिले से बाहर भी हो जाता| पुलिस इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है|
सीओ सिटी नें बताया कि सीमा पर सुरक्षा बढायी जायेगी| लेकिन अभी फ़िलहाल ट्रक कैसे आ गया इसका जबाब उनके पास भी नही|