दो और कोरोना पॉजिटिव, फर्रुखाबाद में आंकड़ा 20 पर पंहुचा, पढ़े पूरी खबर

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है| मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या अब 20 पर पंहुच गयी है| जिससे जिले में हड़कंप है|
मंगलवार को आयी जाँच रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज ग्राम हाथीपुर का है जो बाहर से आया है और उसे गाँव में ही कोरेटाइन किया गया था| जबकि शमसाबाद में दूसरा मरीज कोरोना संक्रमित मिला है| यह मरीज मिशन में भर्ती है| दोनों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर हडकंप मच गया| जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गयी है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने दो और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है|
10 दिन में 1 से 20 तक पंहुचा आंकड़ा
जिले  में 9 मई को शमसाबाद के मीरा दरवाजा निवासी 22 वर्षीय शीबू पुत्र जाकिर खां कोरोना पॉजिटिव मिला| 10 मई को फतेहगढ़ के बेबर रोड पवन कोल्ड के पीछे 29वर्षीय शैलेंन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित मिला| 12 मई को शमसाबाद के शिबू के साथ मुम्बई से टैम्पों में आये मो0 इरशाद, मोहिदुल हसन निवासी राजेपुर सरायमेदा कमालगंज भी जाँच में पॉजिटिव निकले है| इसके साथ ही साथ रूबी शिवू के सम्पर्क में आने वाले पॉजिटिव मरीज है| धर्मेन्द्र  राठौर, नील कमल निवासी चिलपुरा बजरिया फर्रूखाबाद एवं अजहर निवासी शेखपुर कमालगंज कोरोना पॉजिटिव मिले| 16 मई को आई जाँच रिपोर्ट में कमालगंज के राजेपुर सरायमेदा के 45 वर्षीय शान मोहम्मद, 45 वर्षीय इरशाद हुसैन, 45 वर्षीय मिनाजुल हसन, 29 वर्षीय इनजार अली, 26 वर्षीय मो० जीशान कोरोना पॉजिटिव मिले| 17 मई को शबाना पत्नी मोईदुल हसन आयु 40 वर्ष निवासी  राजेपुर सरायमेदा,नईम खान आयु 35 वर्ष, असगर खान आयु 35 वर्ष, शारुख आयु 18 वर्ष एवं कल्लू मोमीन आयु 26 निवासी गंगाइच कमालगंज फर्रूखाबाद की कराई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई| 19 मई को फिर कोरोना की रिपोर्ट आयी है जिसमे दो पॉजिटिव मिले| एक हाथीपुर और दूसरा शमसाबाद का है| कुल मिलकर 9 मई को एक से शुरू हुआ कोरोना का कहर लगभग 10 दिन में 20 को अपनी चपेट में ले चुका है|