गांवों से गायब हुआ ‘गरीबों का फ्रिज’

Uncategorized
एक जमाना था कि गर्मी आते ही कुम्हारों की ड्योढ़ी पर ‘गरीबों का फ्रिज’ यानी घड़ा (मटका) खरीदने के लिए आम लोगों की भीड़ लग जाया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। गांवों से ‘गरीबों का फ्रिज’ गायब सा हो गया है।

गर्मी का मौसम आते ही गांव-देहात के लोग ठंडा पानी पीने की गरज से कुम्हारों के दरवाजे पर सुबह से एक अदद ‘घड़ा’ खरीदने के लिए जाया करते थे। पिछड़े वर्ग में आने वाली इस कौम का मिट्टी के बर्तन बनाना पुश्तैनी धंधा था। एक दशक पूर्व तक मिट्टी व गोबर के घड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते थे।

गांवों में पहले आवारा जानवरों के अड्डे (रहूनी) हुआ करते थे, जहां के गोबर में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के अलावा अन्य किसी का अधिकार नहीं होता था। पशुपालन बंद हुआ तो ईंधन में कमी आई, साथ ही बढ़ती आबादी के बीच गांव के किनारे मिट्टी मिलना भी दूभर हो गया। परिणामस्वरूप कुम्हार बिरादरी के लोगों ने अपना पुश्तैनी व्यवसाय छोड़कर खेती-किसानी की ओर मुंह मोड़ लिया।

अमीर लोग तो घड़े के बदले फ्रिज के पानी से अपना गला तर कर लेते हैं, पर गरीबों की मुसीबत है। वे स्टील या लोहे की बाल्टी का गर्म पानी पीने को मजबूर होते हैं।