टूटा टीनशेड देख सचिव को निलंबन की चेतावनी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें गौशाला मौधा का औचक निरीक्षण किया| जिसके तहत उन्हें व्यवस्था ठीक नही मिलीं| व्यवस्था ठीक ना होनें पर उन्होंने सचिव को निलंबन की चेतावनी दी|
शुक्रवार को सीडीओ गौशाला पंहुच गये| जिससे हड़कंप मच गया| विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा की गौशाला में उन्होंने व्यवस्था परखी| उन्होंने सचिव को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण एवं चारो तरफ खुदाई करायी जाये| इसके साथ ही टीन शेड बदलवाने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि यदि 8 दिनों के भीतर टीनशेड लग जाना चाहिए नही तो निलंबन की कार्यवाही की जायेगी|
पानी में डाला जाये चूना और नमक
सीडीओ ने गायों की पेयजल व्यवस्था देखी| उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि पानी में नमक के साथ ही चूना भी घोला जाये| जिससे गायों और गौवंशों में मिनरल की पूर्ति भी हो सके|
प्रेरणा कैंटीन बंद, एडीओ आईएसबी को नोटिस
सीडीओ ने विकद खंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया| जहाँ उन्हें प्रेरणा कैंटीन बंद मिली| जिस पर वह खफा हो गये| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एडीओ आइएसबी को नोटिस दिया|