भारी न पड़ जाए लापरवाही, आठ कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) यह जानना हैरान-परेशान और साथ ही भयभीत करने वाला है कि जब देश-दुनिया में कोरोना वायरस के खौफ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा था और हर तरह के जमावड़े से बचने की नसीहत-हिदायत भी दी जा रही है| कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में भी कोरोना टैम्पों हाई है| अब तक 8 कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले है| पुलिस और प्रशासन अपने स्तर से तमाम व्यवस्था बनाकर इस मुहिम में जुटे हैं। साथ ही लोगों को भी इससे बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं, लेकिन हमें समझना होगा कि जब तक हम खुद इस संक्रमण को रोकने के लिए सचेत नहीं होंगे तब तक इससे पार पाना मुश्किल है।
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लोग शरीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं कर रहे हैं। लेकिन अगर हम सोचे की हम खुद इस संक्रमण से बचेंगे तो हमारा परिवार भी इससे सुरक्षित रहेगा। तो कोराना से जंग हम जीत जाएंगे। नगर में बाजार तो एक तरफ खुल रहा है|  लेकिन भीड़ का आलम यह है कि लगता है कि भीड़ बीते एक साल पहले लगने वाले बाजार की हो | जिला प्रशासन की सख्ती का असर भीड़ के आगे फीका है| नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ रोज की भाँती बुधवार को भी दुकानों के सामने भीड़ ना लगाने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की केबल नसीहत देकर ही चले गये|