फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में लगभग 40 दिनों के लॉक डाउन के बाद आखिर रोडबेज का चक्का घूमना शुरू हुआ है| परिवहन विभाग नें जिले के भीतर रोडबेज बस सेवा फिलहाल शुरू कर ट्रायल किया है| आगे सबारियों की आमद के हिसाब से नियमावली बनेगी|
दरअसल बीते 24 मार्च से ही सरकार के फरमान से जिले में भी रोडबेज बस सेवा पूरी तरह बंद कर दी गयी थी| जिसके चलते सभी बसें लाल दरवाजे बस अड्डे पर खड़ी करा दी गयीं थी| लेकिन बीते दिन ग्रीन जोंन में फर्रुखाबाद होनें के चलते लॉक डाउन में जहाँ बाजार खुलने में राहत दी गयी थी सबारियों के आने जाने के लिए भी राहत की खबर आयी है| जिले के भीतर तीन मार्गों पर रोडबेज की सेवा शुरू की गयी है|
परिवहन विभाग के द्वारा फर्रुखाबाद से कायमगंज, फर्रुखाबाद से सराय नौली, फर्रुखाबाद से धीरपुर-सहसापुर मार्ग पर केबल तीन रोडबेज बसों का संचालन मंगलवार को शुरू करा दिया गया| रोडबेज बस अड्डे के लिपिक प्रेम प्रकाश दुबे के अनुसार बस अड्डे से जो सबारियां बस में बैठेंगी उन्हें निर्धारित जगह पर उतारा जायेगा| लेकिन रास्ते में कोई सबारी बस में नही बैठायी जायेगी| केबल स्टाप पर ही सबारियों को बैठाया जायेगा|
फर्रुखाबाद से शाहजहाँपुर बस सेवा में फंसा पेंच
बीते दिन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फर्रुखाबाद से शाहजहाँपुर के लिए रोडबेज बस सेवा शुरू करने के आदेश दिये थे| लेकिन अभी फिलहाल बस सेवा संचालित करने के लिए विभागीय पेंच फंस गया है| फर्रुखाबाद से शाहजंहापुर जाने में बीच में कुछ जगह हरदोई जनपद की पड़ती है| पता चला है कि इस लिए अनुमति नही मिल पा रही है|
रोडबेज के एआरएम अंकुर विकास नें जेएनआई को बताया कि अभी शाहजहाँपुर से बस सेवा शुरू करने के लिए वहां के जिलाधिकारी और एआरएम से बात चल रही है| अभी कई विभागीय पेंच बस सेवा शुरू करने में है| जिन पर हरी झंडी मिलने के बाद ही सेवा शुरू की जा सकेगी|