फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने शुक्रवार शाम अमृतपुर पंहुचकर सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया| जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों से जानकारी ली|
शनिवार को सीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लेनें के बाद 7 व्यक्तियों को 14 दिन पूर्ण होने पर फूड पैकेट देकर घर के लिए भेजा गया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर का निरीक्षण किया| प्रभारी गौरव वर्मा ओपीडी शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया चिकित्सालय का कार्य जल्द पूरा कर अवगत कराएं|
इसके बाद उन्होंने अमृतपुर स्कूल कैंपस का निरीक्षण किया गया जहां पर स्कूल में कायाकल्प का कार्य शुरू किए जाने हेतु एवं जल्द से जल्द स्कूल का कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया| क्वॉरेंटाइन सेंटर ग्राम हमीरपुर सोमवंशी का भी निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें 6 व्यक्ति उपस्थित पाए गए जिसमें से 04 व्यक्ति दिल्ली एवं 02 व्यक्ति कन्नौज के मिले| उन्होंने भोजन को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये|
सीएचसी में गंदगी देख खफा हुए सीडीओ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के सामने की बाउंड्री वॉल को ऊंचा करा दिया गया है| स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प का कार्य चलता हुआ पाया गया| चिकित्सालय में गंदगी पाए जाने पर सीडीओ खफा हो गये| उन्होंने साफ़-सफाई की बेहतर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये| वहां आवास में रह रहे वाहन चालकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में 2 दिन श्रमदान कर चिकित्सालय की सफाई करना सुनिश्चित करें|