चिकित्सकों को पीपीई किट और कोरोना सैम्पल का दिया प्रशिक्षण

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोहिया अस्पताल में आईएमए से जुड़े निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट के इस्तेमाल और कोरोना का सैम्पल लेनें का प्रशिक्षण दिया गया|
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर के प्रमुख 12 निजी अस्पतालों के चिकित्सकों नें हिस्सा लिया| जिसमे लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० प्रदीप कुमार, मनोज पाण्डेय व शिखर सक्सेना आदि ने प्रशिक्षण दिया गया| जिसमे संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी चिकित्सकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनने एवं उतारने के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अन्य उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही कोरोना का सैम्पल लेनें का भी प्रशिक्षण दिया गया|
इस दौरान सीडीओ नें कहा कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
इस दौरान आईएमए की अध्यक्ष सुधा सिंह, सचिव डॉ० केएम द्विवेदी, डॉ० अशोक कुमार, शशिकान्त जैन, डॉ० अरविन्द गुप्ता, विपुल अग्रवाल आदि रहे|

Comments are closed.