नई दिल्ली: भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 393 हो गई है। इनमें से 16 हजार 454 एक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 257 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में घातक वायरस की वजह से 681 लोगों की अबतक जान जा चुकी है।
देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5 हजार 652 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 269 लोगों लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार 407 है, जबकि 103 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 हजार 248 हो गई है, जिसमें से 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस शुरू हुआ था, अब लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।