छपाई कारखानों को चालू करने पर हो रहा विचार

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लॉक डाउन के चलते बंद चल रहे छपाई कारखानों में जल्द काम शूरू हो सकता है| जिलाधिकारी ने छपाई कारखानें का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी|
डीएम मानवेन्द्र सिंह ने नगर के अंगूरीबाग स्थित अमेरिका ​प्रिन्टिंग वर्कस का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को परखा और कारखाना मालिक से वार्ता की| जिसमें उन्होंने संकेत दिये की जल्द ही छपाई कारखानें संचालित किये जा सकेंगे|
भ्रमणशील रहकर लॉक डाउन का पालन करायें सेक्टर मजिस्ट्रेट
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर लॉक डाउन का शतप्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही जनसामान्य को आरोग्य सेतु एप की महत्ता को बताकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को मोबाइल फोन में एप डाउन लोड कराने, गांवों में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश ना देनें आदि के भी निर्देश दिये| उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नही है|
घर की रसोई का किया निरीक्षण
डीएम ने नगर के साहबगंज में संचालित घर की रसोई का भी निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा| मौके पर मौजूद कपिल साध ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 से 300 लोगों को घर की रसोई के माध्यम से भोजन कराया जाता है|