फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना वायरस के चलते किये गये लॉक डाउन के बाद कोटा राजस्थान में फंसे 23 छात्रों के जनपद पंहुचने पर उन्हें होम कोरनटाइन कराने के निर्देश दिये गये|
राजस्थान केकोटा से रोडबेज बस से फतेहगढ़ के शेल्टर होम क्वॉरेंटाइन सेन्टर लाये गये| सभी 23 छात्र-छात्राओं को सेंटर के भीतर रखा गया| जिसके बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि भी पंहुचे| डीएम नेछात्रों से वार्ता कर स्वस्थ्य की जानकारी ली| उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर से कोटा से लौटे कुल 23 बच्चों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये|
उन्होंने सभी का स्वास्थ्य परिक्षण कराकर उन्हें सुरक्षित घर भेजने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिये| इसके साथ सभी के परिजनों को बताने को कहा कि वह अपने बच्चो को घर ले जाकर 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन करायें|