गेंहू खरीद का लक्ष्य पाना इस बार भी मुश्किल

Uncategorized

फर्रुखाबाद, एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद होनी है। खरीद का लक्ष्य रखा गया है 58 हजार 500 मीट्रिक टन। यह लक्ष्य हासिल करना फिलहाल आसान नजर नहीं आ रहा है। यद्यपि विगत वर्ष की तुलना में यह लक्ष्य कुछ कम है।
विगत वर्ष जनपद को कुल 60 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्षय मिला था। जिसके सापेक्ष खरीद मात्र 20 प्रतिशत ही हुई थी। इस बार केंद्र सरकार की ओर से मंहगाई को देखते हुए समर्थन मूल्य भी मात्र 20 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाया गया है, जबकि अन्य चीजों के मूल्यों में कई गुना की वृद्धि हुई है। ऐसे में इस बार भी गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरा हो पाने के आसार कम ही हैं। अपर जिलाधिकारी

सुशील कुमार ने बताया कि गेंहू खरीद के लिये फिलहाल पांच क्रय एजेंसियों के माध्यम से 76 केंद्र खोले जाने हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से गेंहू का समर्थन मूल्य 1120 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है। फिलहाल यूपीएसएस, पीसीएफ, विपणन विभाग, यूपी एग्रो व कर्मचारी कल्याण निगम को गेंहू खरीद के लिये अधिकृत किया गया है। नेफेड द्वारा भी गेंहू खरीद के लिये आवेदन किया गया है परंतु उसे अभी अनुमति नहीं मिली है।