रामदेव ने राहुल पर की विवादित टिप्पणी, तिलमिलाई कांग्रेस

Uncategorized

14-baba-ramdev-301लखनउ: योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी की है। हालांकि इसके बाद चौतरफा हमलों से घिरे रामदेव ने कहा कि वह दलितों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते थे और यदि ऐसा हुआ है तो वह अपना बयान वापस लेते हैं।

गौरतलब है कि रामदेव ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह दलितों के यहां पर हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं। उनके इस बयान से दलित समाज भी गुस्से में है। उन्होंने कहा था कि यदि राहुल ने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गयी होती और वे प्रधानमंत्री बन गये होते।

उन्होंने सोनिया और राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि उस बेचारे की किस्मत खराब है। उसकी मम्मी कहती हैं कि यदि तुम विदेशी लड़की से शादी करोगे तो प्रधानमंत्री नहीं बन पाओगे और वह देशी लड़की से शादी नहीं करना चाहता। उसकी मम्मी चाहती हैं कि वह पहले प्रधानमंत्री बन जाये फिर विदेशी लड़की लाए।”

रामदेव ने अपने योग शिविरों में भाजपा का प्रचार किये जाने के कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनके शिविर पूरी तरह गैर राजनीतिक हैं और वह चुनाव के बाद इस पार्टी को ‘अनुलोम-विलोम और शीर्षासन’ करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके योगदीक्षा के शिविर गैरराजनीतिक हैं जहां किसी पार्टी के लिए कोई वोट नहीं मांगा जाता है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]