फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) कोरोना से बचाव को लेकर जंहा बाजार में मास्क की भी भारी कमी है| इस दौर में जिला जेल के कर्मियों ने बंदियों के साथ मिलकर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई किट) को बना डाला है| जिला जेल में तैनात सुरक्षा कर्मी या बाहर से आने वाले लोगों को यह किट सुरक्षा को देखते हुए उपलब्ध करायी जायेगी|
दरअसल लॉक डाउन खुलने के बाद बंदियों की मुलाकात भी शासन के आदेश पर चालू की जायेगी| जिसमे जिले के साथ ही साथ दूसरे जिलों से भी बंदियों के परिजन मुलाकात के लिए पंहुच सकते है| जिसको लेकर जिला जेल का प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है| जिला जेल में बंदियों के सहयोग से (पीपीई किट) बनायी है| यह किट उस समय प्रयोग में लायी जायेगी जिस समय कोई बाहरी व्यक्ति जेल में प्रवेश करेगा|
शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर ने जिला जेल पंहुचकर पीपीई किट में और बेहतर बनाने के सुझाव दिये|
डिमांड पर बाहरी लोग भी बनवा सकते मास्क
जिला जेल में मास्क भी तेजी के साथ बनाये जा रहे है| जिसको लेकर जेल में डिमांड भी आने लगी है| रोडबेज फर्रुखाबाद की तरफ से 500 मास्क की डिमांड जिला जेल को मिली थी जिसकी पहली खेफ में 200 मास्क सहायक प्रबंधक रोडवेज को जेलर गिरजा शंकर यादव द्वारा सौप दिये गये| शेष आगामी तीन दिनों के भीतर उन्हें उपलब्ध करा दिये जायेंगे|
जिला जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने जेएनआई को बताया कि पीपीई किट अपने कर्मियों के लिए तैयार की गयी है| जो उनके प्रयोग में लायी जायेगी| मास्क डिमांड पर उपलब्ध कराये जा सकते है| लेकिन अभी कच्चे सामान की दिक्कत आ रही है|