फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कड़ी चेतावनी के बाद भी कोटेदार सुधार नही ला रहे है| जिसके चलते लगातार उनके द्वारा धांधली की शिकायतों की खबरें आम हो रही है| डीएम ने चेतावनी के बाद भी धांधली करने के मामले में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये है|
जिले में कोरोना वायरस के चलते मुफ्त राशन वितरण के आदेश है| उसके बाद कई जगह से कोटेदारों के द्वारा अबैध बसूली और कम मात्रा में राशन उपलब्ध कराने की शिकायतें मिल रही है |जिलाधिकारी लगातार उस पर अपनी नजर बनाये हुए है| गुरुवार को उन्हें शिकायत मिली की गुजरपुर गहलवार की उचित दर विक्रेता राधा देवी ने मार्च में कुछ कार्ड धारकों का आधार सत्यापित कराने के बाद राशन वितरण में धांधली की है| जिसकी जब डीएम ने जाँच करायी तो शिकायत सही पायी गयी|
जिसके बाद जिलाधिकारी नें तत्काल कोटा निलंबित कर उसे अमृतपुर अटैच कर दिया| इसके साथ को कोटेदार राधा देवी के खिलाफ अमृतपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है| जिलाधिकारी ने बताया कि राशन वितरण में किसी तरह की धांधली बर्दास्त नही की जायेगी| शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी|