लखनऊ:कोरोना वायरस पर केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से अंकुश लगाने के बाद भी यह सेंकेंड से थर्ड स्टेज की ओर पांव पसार रहा है। उत्तर प्रदेश में नोएडा के बाद मेरठ में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं। लखनऊ में नौ दिन के बाद सोमवार को एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद यहां पर संख्या नौ हो गई है, जबकि मेरठ में रविवार को आठ पॉजिटिव केस मिलने के बाद आज 24 और मामले सामने आए गए हैं। नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक 38 हो गई है। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 96 तक पहुंच गई है, जिनमें मेरठ के 19 हैं।
लखनऊ में लम्बे समय के बाद आज एक संक्रमित में पॉजिटिव केस मिला है। सेना के कमांड हास्पिटल में भर्ती इस शख्स की पहली सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई थी जबकि दूसरी रिपोर्ट में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से अब लखनऊ में नौ पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से एक की तीन रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उत्तर प्रदेश में पॉजिटिव की संख्या 96 पहुंच गई है। सोमवार मेरठ में 14, नोएडा में 7 और लखनऊ व बुलंदशहर में एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। अभी भी सर्वाधिक 38 पॉजिटिव केस नोएडा के हैं। इनके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में सात, पीलीभीत और वाराणसी में दो-दो और लखीमपुर खीरी, बागपत, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बुलंदशहर व बरेली में एक-एक संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में पांव पसार चुका है। रविवार को 170 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
नोएडा में अभी तक जो 38 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उनमें से कई एक बड़ी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। कंपनी का एक अधिकारी बीते दिनों ब्रिटेन की यात्रा कर लौटा था और उसमें कोरोना वायरस पाया गया। इसके बाद वहां के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी उसके संपर्क में होने के कारण संक्रमित होते चले गए। दूसरी ओर कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 17 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जो लोग स्वस्थ घोषित हुए हैं उनमें आगरा के 8, नोएडा के 6, गाजियाबाद के 2 व लखनऊ का 1 व्यक्ति शामिल है।
बढ़ता जा रहा है मेरठ का ग्राफ
नोएडा के करीब होने का खामियाजा मेरठ को भुगतना पड़ रहा है। मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। यहां के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने रविवार को आठ लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की थी। इसको अभी 24 घंटा भी नहीं बीता कि आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मेरठ में इनका ग्राफ बढ़ सकता है।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि यह सभी लोग महाराष्ट्र से आए एक संक्रमित के रिश्तेदार हैं, जो आपस में एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। रविवार को 37 सैंपलों की जांच की गई। अभी और सैंपलों की जांच की जा रही है। जिसमें कई पॉजिटिव मिल सकते हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में दहशत का माहौल है। लोग आंशकित है कि कहीं ये आंकडा बहुत बडी गड़बड न कर दे। अभी तक मेरठ कोरोना से सुरक्षित महसूस कर रहा था। महाराष्ट्र से आये युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। शनिवार को उसकी पत्नी और पत्नी के तीन भाई में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। उससे संपर्क में आए आठ और लोग आज यहां पॉजिटिव पाए गए।महाराष्ट्र से एक युवक के बाद एक-एक कर मामले बढ़ते चले गए और यह आंकडा 16 हो गया है। साथ ही स्क्रिीनंग में आठ मामले सामने आए है।
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 2430 संदिग्ध लोगों की जांच करवाई जा चुकी है। इसमें से 2305 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया । वहीं 53 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले चार दिनों के दौरान तेजी से बढ़ी है।
कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव
संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका की चौथी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चौथी जांच में भी वायरल लोड मिलने पर गायिका की बेचैनी बढ़ गई है। डॉक्टर्स ने हालत स्थिर बताकर उनको ढांढस बंधाया। लंदन से लौटीं कनिका ने लखनऊ में कई जगहों पर आयोजित पार्टियों में शिरकत की थी। इन पार्टियों में शिरकत करने वाले कई मंत्री, तमाम हाई प्रोफाइल लोग अब भी होम क्वारंटाइन में हैं। नियमों को दरकिनार कर कई लोगों की जान सांसत में डालने वाली कनिका की तबीयत खराब होने पर 19 मार्च को शालीमार गैलंट, महानगर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
केजीएमयू में 20 मार्च को जांच में कनिका में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद खलबली मच गई। वह 11 दिन से पीजीआइ में भर्ती हैं। केजीएमयू में पहली जांच के बाद पीजीआइ में अब तक तीन जांचें हो चुकी हैं। सभी में उनमें कोरोना वायरस बरकरार मिला। रविवार को आई चौथी रिपोर्ट में भी वायरल लोड मिलने पर कनिका बेचैन हो गईं। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हालत स्थिर होने का दिलासा दिया। उनको बताया कि वायरल कम होने में दो से तीन हफ्ते का वक्त लगता है। कनिका कपूर की देखभाल करने वाली स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर लगातार उन्हें समझा रहे हैं कि कोरोनावायरस का पूरा इलाज होने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ पीके गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस बेहद जटिल है। इससे लड़ाई लडऩा आसान काम नहीं है। ऐसे में जब हम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की हिस्ट्री को देखते हैं, तो उनमें वायरस हाई-लोड अवस्था में मौजूद है।
तारीख संक्रमित की संख्या
- 7 मार्च 08
- 12 मार्च 11
- 14 मार्च 12
- 15 मार्च 13
- 17 मार्च 15
- 19 मार्च 19
- 20 मार्च 23
- 21 मार्च 26
- 22 मार्च 29
- 23 मार्च 33
- 24 मार्च 37
- 25 मार्च 39
- 26 मार्च 43
- 27 मार्च 51
- 28 मार्च 65
- 29 मार्च 82
- 30 मार्च 96