रेपिट एक्शन टीम ने चेक किये दो दर्जन मरीज, सभी निकले निगेटिव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना के वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रही है| जिसके चलते कोरोना के संदिग्धों की तलाश में निकली रेपिट एक्शन टीम ने दो दर्जन से अधिक मरीज चेक किये| जिसमे सभी निगेटिव ही निकले|
नोडल व लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी के साथ डॉ० नौसाद अली, डॉ० अर्धमान, सहायक अंकित दीक्षित, फर्माशिस्ट प्रत्युष अवस्थी की टीम ने भोलेपुर के नगला नयन, शहर के मोहल्ला घेर शामू खां, फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली व जाफरी में लगभग दो दर्जन लोगों की थर्मल स्क्रेनिंग की गयी| लेकिन किसी में भी कोरोना के लक्षण नजर नही आये| जिससे जिला प्रशासन नें राहत की साँस ली है|
तापमान बढ़ा होनें पर लोहिया भेजे गये दो युवक
लाल दरवाजा बस अड्डे पर थर्मल स्क्रेंनिंग के दौरान बाहर से आये दो युवकों का तापमान बढ़ा मिला| जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया| डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने जेएनआई को बताया कि मोहल्लों में जाकर थर्मल स्क्रेनिग करायी गयी| लेकिन कोई भी संदिग्ध नजर नही आया| केबल तापमान बढने से कोरोना नही कहा जा सकता| कभी कभी गर्मी में भी तापमान बढ़ जाता है|