लिंजीगंज बाजार में भीड़ की निगरानी को मौजूद रहे अफसर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: नगर के किराना आदि के थोक बाजार लिंजीगंज में भीड़ एकत्रित ना हो पाये इसके लिए जिला प्रशासन के अफसर मौजूद रहा और नियमानुसार की राशन की बिक्री करायी|
बीते दिन लिंजीगंज बाजार खुलने पर बड़ी संख्या में दुकानदार राशन और किराने का सामान खरीदने के लिए एकत्रित हो गये थे| जिसके बाद भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया गया| एक-एक दुकान पर दर्जनों लोग समूह बनाकर खड़े दिखे| जिसके बाद जेएनआई ने प्रमुखता से लिंजीगंज की जान लेवा भीड़ पर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था| जिसके बाद रविवार को खोले गये लिंजीगंज बाजार में सुबह से ही नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य,सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि लिंजीगंज बाजार पंहुचे और उन्होंने भीड़ को नियमानुसार खड़ा कराया|जिससे बीते दिन की तरह भीड़ नही लगी|