फर्रुखाबाद: जिले को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा कबच बनाने में लगे जिलाधिकारी नें नया फरमान जारी कर दिया है| उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले भर में कोई भी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए घरों में ही रहकर जुमे की नमाज अदा करें|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें अधिकारियों को भी शुक्रवार को लॉक डाउन के तीसरे दिन अवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| उन्होंने कहा कि बिना ठोस कारण के सड़क पर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
चालू रहेंगी जिले की दोनों आटा मिलें
डीएम ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को पर्याप्त भोजन की व्यवस्था के क्रम में दोनों आटा मिलों को चालू रखने के आदेश दिये है| जिससे जनता को पर्याप्त आटा उपलब्ध होता रहे| इसके साथ ही एफसीआई से गेंहूँ भी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये है|
सामान लाने ले जाने वाले वाहनों को नही रोंकेगी पुलिस
बीते दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि पुलिस भूसा गाड़ी के साथ ही अन्य आवश्यक सामान लाने ले जाने वाले वाहनों को पुलिस रोंक रही है| डीएम ने सख्त लहजे में हिदायत दी है कि पुलिस अब सामान ले जाने वाले वाहनों को पुलिस नही रोंकेगी|
घरों में रहकर नमाज अदा करें
आज जुमे की नमाज है| जिससे जिला प्रशासन को भीड़ एकत्रित होनें का खतरा महसूस हो रहा है| पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देनें के साथ ही जिलाधिकारी ने अपील की है कि सभी अपने घरों में ही जुमे की नबाज अदा करे| महामारी धर्म और जाति में भेद नहीं करती